Mon , 20 Jan 2025
join prime

Top News - Aviral Times

‘‘ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता हैै’’.........उमानंद शर्मा।
लखनऊ
24-Aug-2023

‘‘ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता हैै’’.........उमानंद शर्मा।

‘‘ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता हैै’’.........उमानंद शर्मा।

लखनऊ ; गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत   ‘‘ऐक्सीलिया स्कूल, ओमेक्स सिटी रायबरेली रोड़ लखनऊ’’ के पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 394वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ता डॉ. नीलम गुप्ता ने लोक कल्याण हेतु एवं श्री उमांनद शर्मा ने छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि साहित्य नैतिक शिक्षा प्रदान करता है।’’ डॉ. नीलम गुप्ता, संस्थान के निदेशक श्री आशीष पाठक ने भी अपने विचार रखे संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दुबे ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री उमानंद शर्मा, डॉ. नीलम गुप्ता, श्री शिवम, अजय संस्था के चेयरमैन-श्री दयाशंकर पाठक, निदेशक श्री आशीष पाठक, ईएमसीसी निदेशक श्रीमती शालिनी पाठक, महाप्रबन्धक श्री शेखर वार्ष्णेय, सलाहकार श्री प्रवीण पाण्डेय संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका दुबे, एवं शिक्षक/शिक्षिकायें सहित छात्र-छात्रायें, मौजूद थे।

join prime