Tue , 14 Jan 2025
join prime

Top News - Aviral Times

यू पी की सीनियर आईएएस अपर्णा के पति गिरफ्तार
देश
25-Mar-2023

यू पी की सीनियर आईएएस अपर्णा के पति गिरफ्तार

यू पी की सीनियर आईएएस अपर्णा के पति गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश की सीआईडी ने यूपी की सीनियर IAS अपर्णा के पति जीबीएस भास्कर को नोएडा से गिरफ्तार किया है। उन पर 3300 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। बताया जा रहा है कि ये घोटाला अपर्णा के आंध्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान हुआ था। वह उस समय आंध्र प्रदेश में स्किल डेवलपमेंट विभाग में तैनात थीं। अपर्णा ने पति को 3300 करोड़ का ठेका दिलाया था। अपर्णा के पति ने फर्जी दस्तावेज के सहारे ठेका लिया था। जिस विभाग में पति ने घोटाला किया अपर्णा वहीं तैनात थीं। जांच हुई तो उनके पति शामिल पाए गए। उन पर भ्रष्टाचार का यूपी में भी CBI केस चल रहा है।

join prime