Sat , 21 Dec 2024
join prime

Top News - Aviral Times

युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को, थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस ने, 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया
लखनऊ
02-Mar-2024

युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को, थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस ने, 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया

युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले अभियुक्त को, थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस ने, 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया


लखनऊ के तकरोही, इंदिरा नगर का निवासी नजीर अहमद ने 28/02/24 को एक युवती को मिलने के बहाने बुलाकर, उसे अपने घर ले गया। जहां युवती पर जबरन शादी करने का दबाव बनाया। जब युवती ने शादी करने से मना कर दिया, तो अभियुक्त नजीर ने जबरन एक कमरे में बंद कर दिया। इसी दौरान अभियुक्त ने युवती के साथ छेड़खानी भी की। 
    युवती के काफी समय से घर से गायब होने पर, युवती के परिवारजन, युवती को ढूंढने निकले, तो नजीर अहमद नाम के व्यक्ति पर, जबरन युवती को ले जाने का पता चला। परिवारजन ने थाना गोमती नगर विस्तार में अभियुक्त नजीर के खिलाफ, युवती के अपरहण की लिखित तहरीर दी। जिसपर तत्काल कार्यवाही करते हुए, थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस ने अभियुक्त नजीर अहमद को आलोक मेडिकल के पास, तकरोही, थाना इंदिरा नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्त के घर पर दबिश मारते हुए, युक्ति को सुकुशल बरामद कर लिया।
    अभियुक्त नजीर अहमद, पुत्र अमीन, ग्राम राजपुर, थाना थानगांव, जनपद सीतापुर का रहने वाला है और लखनऊ में अंबेडकर चौराहा, निकट मायावती कॉलोनी, तकरोही थाना इंदिरा नगर में किराए पर रहता था और ऑटो चलाता था। अभियुक्त पर थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस ने पहले धारा 366 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी बढ़ौतरी करते हुए धारा 366 के साथ धारा 354/342 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।
    अभियुक्त को 24 घण्टे के अन्दर, गिरफ्तार करने वाली थाना गोमती नगर विस्तार पुलिस टीम से एसआई हेमंत कुमार कश्यप, एसआई अभय कुमार सिंह, एसआई कंचन तिवारी, संदीप यादव व हसीना बानो शामिल थे।

join prime