Sat , 21 Dec 2024
join prime

Top News - Aviral Times

बिहार में निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या
देश
09-Oct-2023

बिहार में निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या

बिहार में निजी स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या

 बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या का कारण प्रथम दृष्ट्या पैसे के लेनदेन में विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के बलवा क्वारी क्षेत्र में ज्योति कुमार उर्फ सुधीर कुमार एक निजी स्कूल का संचालन करते थे और उसी परिसर के एक आवास में रहते थे।

रविवार की रात ये अपने आवास में खिड़की खोलकर सो रहे थे कि अपराधियों ने खिड़की से इन्हें गोली मार दी।

देर रात गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और खिड़की खुली हुई है। बेड पर ही सुधीर कुमार लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे।

स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद ही सुधीर कुमार को मृत घोषित कर दिया।

हाजीपुर (सदर) के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

उन्होंने बताया कि स्कूल संचालक का कई लोगों से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।

join prime