Sat , 21 Dec 2024
join prime

Top News - Aviral Times

सनसनीखेज वारदात में दम्पती समेत तीन की हत्या कर दी गई।
लखनऊ
02-Feb-2024

सनसनीखेज वारदात में दम्पती समेत तीन की हत्या कर दी गई।

सनसनीखेज वारदात में दम्पती समेत तीन की हत्या कर दी गई।

सनसनीखेज वारदात में दम्पती समेत तीन की हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई।
लखनऊ के मलिहाबाद मोहम्मद नगर में जमीन की पैमाईश को लेकर खूनी खेल हो गया। इसमें दंपति और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें फरदीन (55), हंजला पत्नी फरदीन (40) और ताज खा पुत्र फरदीन (20) की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हंजला की गोली लगने से मौके पर भी मौत हो गई। कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं।

जानकारी के मुताबिक मोहम्म्द नगर में रहने वाले फरदीन का परिवार के ही लल्लन से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को लल्लन और उसके साथियों का वीर फरदीन से विवाद हुआ। विवाद के दौरान लल्लन और उसके साथियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोली लगने से फरदीन उसकी पत्नी और एक ताज नाम के युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपायुक्त पश्चिम राहुल राज और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे पड़ताल शुरू की

join prime